Rising Rajasthan Summit 2024: अजय पीरामल बोले- मेरे दादाजी ने 1920 में 50 रुपए से व्यापार शुरू किया

Rising Rajasthan Summit 2024: अजय पीरामल बोले- मेरे दादाजी ने 1920 में 50 रुपए से व्यापार शुरू किया

जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 में अजय पीरामल ने कहा कि मेरे दादाजी का जन्म बगड़ में हुआ. 1920 में 50 रुपए लेकर मुम्बई आए और व्यापार शुरू किया, फिर झुंझुनूं के बगड़ में स्कूल की स्थापना की.

उन्होंने कहा कि ह्यूमन इंडेक्स में राजस्थान अभी भी पीछे है. हमने निवेश किया कि समाज की कुछ सेवा कर सकें. हमने शिक्षा में काम किया. जोकी झुंझुनूं से शुरू किया और अब राजस्थान में फैला है. एक्रीडेशन सर्वे में शिक्षा में राजस्थान शिक्षा में दूसरे स्थान पर है. वहीं झुंझुनूं पहले स्थान पर है.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सबसे अच्छा झुंझुनूं में हुआ. उन्होंने पीएम मोदी के मन की बात में भी जिक्र किया. और कहा कि सरकारी स्कूल्स में शिक्षा सही नहीं है. इस सोच को हमने झुंझुनूं में बदला. अब वहां सरकारी स्कूलों में ज्यादा बच्चे आने लगे है. 8 लाख स्टूडेंट्स के साथ, 5 लाख कम्यूनिटी मेंबर्स के साथ काम कर रहे हैं. इसमें 2 लाख टीचर भी शामिल है.

 

सीमैक को हमने सरकार के साथ रिवाइव किया है. पीएम ने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट का प्रोग्राम शुरू किया है. इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी में काम कर रहे है. धौलपुर सहित अन्य जिलों में काम कर रहे हैं. महिलाओं के साथ उनकी डबल इनकम को लेकर काम कर रहे हैं.