गोवंश संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- CM गहलोत

गोवंश संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- CM गहलोत

डूंगरपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि राज्य सरकार गायों और गोवंश के संरक्षण (cattle protection) के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.

गहलोत शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में आयोजित श्री गौ-कृपा कथा नव्य महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गत कार्यकाल में राजस्थान में गो संरक्षण व संवर्धन के लिए देश का पहला निदेशालय बनाया गया था और बाद में निदेशालय को विभाग में तब्दील कर दिया गया.

गोशालाओं को साल में नौ महीने अनुदान देने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य:
उन्होंने कहा कि गोशालाओं को साल में नौ महीने अनुदान देने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है तथा राज्य सरकार ने लम्पी बीमारी की प्रभावी रोकथाम कर गोवंश के संरक्षण का कार्य किया. आधिकारिक बयान के अनुसार, गहलोत ने 250 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गोवंश के संरक्षण में राज्य सरकार की ओर से कमी नहीं छोड़ी जाएगी.