राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में टीम पेट्रोलियम ने कर दिया कमाल, कुल 44783.82 करोड़ रुपए निवेश के लिए किए गए MoU

जयपुरः राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में टीम पेट्रोलियम ने भी कमाल कर दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मार्गदर्शन प्रमुख सचिव टी.रविकांत व अतिरिक्त निदेशक अजय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पेट्रोलियम और नेचुरल गैस सेक्टर में 13 बड़े MoU किए गए है. 

कुल 44783.82 करोड़ रुपए निवेश के लिए MoU किए गए है. ऑयल एंड गैस के क्षेत्र में वेदांता लिमिटेड ने सबसे बड़ा 30 हजार करोड़ निवेश का MoU किया है. वेदांता बाड़मेर, बालोतरा और जालोर में नए प्रोजेक्ट्स पर निवेश करेगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 5000 करोड़ रुपए के निवेश का MoU किया है. अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, बीकानेर, पाली और जैसलमेर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोजेक्ट है.