जयपुर: प्रदेश में अच्छी बारिश का ही असर है कि रबी बुवाई का आंकड़ा लक्ष्य के मुकाबले 93 प्रतिशत हो गया. माना जा रहा है कि इस बार आंकड़ा लक्ष्य से आगे निकल सकता है. बुवाई में सीकर संभाग सबसे आगे निकल गया है. प्रदेश को कितना बड़ा लक्ष्य मिला और किस जिले में कितनी बुवाई हो चुकी.
कृषि विभाग ने रबी फसल-2025 का लक्ष्य बीते सालों में सबसे ज्यादा रखा और अब किसान भी उसी हिसाब से बुवाई भी कर रहा है. इस रबी 1 करोड़ 20 लाख 15 हजार हेक्टेयर बुवाई का लक्ष्य रखा गया. और 8 दिसंबर तक 1 करोड़ 11 लाख 27 हजार हेक्टेयर में बुवाई पूरी हो चुकी है. माना तो यह भी जा रहा है कि आंकड़ा लक्ष्य से आगे निकल सकता है, क्योंकि दिसंबर तक बुवाई चलने की बात सामने आ रही है. यदि ऐसा रहा तो यह भी एक रिकार्ड होगा.
प्रदेश में रबी बुवाई-2025 का आंकड़ा
प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले अब तक 93 प्रतिशत बुवाई
लक्ष्य के मुकाबले अब तक 1 करोड़ 11 लाख हेक्टेयर में बुवाई
गेहूं की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले अब तक 90 प्रतिशत
जो की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले अब तक 112 प्रतिशत
चने की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 101 प्रतिशत
तिलहन की अब तक हो चुकी 91 प्रतिशत बुवाई
सरसों की अब तक हो चुकी 94 प्रतिशत बुवाई
तारामीरा की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 58 प्रतिशत
रबी का लक्ष्य रखा गया एक करोड़ 20 लाख 15 हजार हेक्टेयर
बुवाई का आंकड़ा पिछले साल से 11 लाख हेक्टेयर ज्यादा
संभागवार बात की जाए तो सीकर संभाग बुवाई में सबसे आगे निकल गया है. यहां लक्ष्य के मुकाबले 98 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. 10 लाख 86 हजार हेक्टेयर बुवाई लक्ष्य के मुकाबले अब तक 10 लाख 68 हजार हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है. जबकि जयपुर संभाग दूसरे नंबर पर चल रहा है. मात्र 88 प्रतिशत बुवाई के साथ बीकानेर संभाग सबसे पीछे चल रहा है.
रबी बुवाई में अब तक सीकर संभाग ने मारी बाजी
सीकर संभाग में लक्ष्य के मुकाबले अब तक 98 प्रतिशत बुवाई
जयपुर संभाग में 97 प्रतिशत
भरतपुर संभाग में 95 प्रतिशत
कोटा संभाग में 93 प्रतिशत
उदयपुर व भीलवाड़ा में 91 प्रतिशत
गंगानगर में 90 प्रतिशत
बीकानेर संभाग 88 प्रतिशत बुवाई के साथ सबसे पीछे
जिन जिलों में अच्छी बारिश रही और खेतों में कई दिनों तक पानी भरने की स्थिति नहीं दिखी, वहां बुवाई का आंकड़ा अच्छा रहा. जिलेवार बात की जाए तो चूरू जिले में लक्ष्य के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक बुवाई हो चुकी है. संभाग में पीछे रहने वाला बीकानेर संभाग, जिलों के आंकड़ों में भी सबसे पीछे चल रहा है. बीकानेर जिले में लक्ष्य के मुकाबले अब तक मात्र 65 प्रतिशत बुवाई हो सकी है.
लक्ष्य से भी आगे निकले जिले (बुवाई हेक्टेयर में)
जिला--------लक्ष्य----------------वास्तविक बुवाई------प्रतिशत
चूरू----------5 लाख 22 हजार---6 लाख 25 हजार---124
अजमेर------3 लाख 10 हजार---3 लाख 30 हजार---107
नागौर--------3 लाख 22 हजार---3 लाख 40 हजार---106
राजसमंद----58 हजार------------59.090 हजार-------102
ब्यावर-------1 लाख 13 हजार---1 लाख 14 हजार---101
डीग----------1 लाख 69 हजार---1 लाख 70 हजार---101
प्रदेश में रबी बुवाई का आंकड़ा पीछले साल से आगे निकलेगा और किसान को अच्छी आमदनी की उम्मीद भी है..लेकिन जिन जिलों के खेतों में दो माह तक पानी भरा रहा. वहां बुवाई पर असर पड़ा और किसान इस बात को लेकर चिंतित भी है कि आगे क्या होगा.