जयपुर: राजस्थान पर्यटन ने इतिहास रच दिया! नवंबर 2023 तक 11 माह में 16 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों की आवक हुई. प्रतिदिन 4.80 लाख से ज्यादा पर्यटक जयपुर आए.
धार्मिक पर्यटन नंबर 1,विरासत 2 नंबर पर तो जंगल को तीसरा स्थान मिला है.
30 नवंबर तक के आंकड़ों से ट्रेवल ट्रेड को संजीवनी मिली. 30 नवंबर तक 15 करोड़ 91 लाख 86,696 स्वदेशी पर्यटक, जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख 52 हजार 834 रही.
#Jaipur: राजस्थान पर्यटन ने रच दिया इतिहास !
— First India News (@1stIndiaNews) January 4, 2024
नवंबर 2023 तक 11 माह में 16 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों की आवक, प्रतिदिन 4.80 लाख से ज्यादा पर्यटक आए जयपुर, धार्मिक पर्यटन नंबर 1...#RajasthanTourism @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/WVwIyzJZeh
पिछले वर्ष की तुलना में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 61.18 फीसदी इजाफा हुआ, जबकि विदेशी पावणों की संख्या में 361.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई.