जयपुरः राजस्थान युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश समन्वयक एवं विधानसभा प्रभारियों की बैठक का आयोजन आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी में किया गया. कांग्रेस विधायक व प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन को मजबूती देने पर विचार किया गया और साथ ही एक बड़ा सम्मेलन कराने का फैसला किया.
प्रदेश यूथ कांग्रेस ने हाल ही 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयकों एवं प्रभारियों की नियुक्ति की है. इन नव नियुक्त समन्वयकों एवं प्रभारियों की पहली बैठक आज पीसीसी में आयोजित हुई. बैठक में यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के अलावा प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड व यशवीर सूरा भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि आज हमने सभी नवनियुक्त समन्वयकों एवं प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे हर विधानसभा में जाकर संगठन को मजबूत करें और बूथ स्तर तक युवा कांग्रेस को जोडें. प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि हमारे युवा कांग्रेस का परिवार बढ रहा है और सभी पदाधिकारी जिनको नई ज़िम्मेदारी दी गई है उनके जरिए हम बूथ कमेटी तक का निर्माण करेंगे. पूनिया ने कहा कि आज प्रदेश में हारे हुए प्रत्याशियो को तो विधायक माना जा रहा है और जो जीते हुए विधायक है, उनको सरकार मान नहीं रही.
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड ने कहा कि हमने आज पदाधिकारियों के साथ संवाद किया है और उनकी बातों को सुनने का काम किया है जिससे भविष्य में युवा कांग्रेस मजबूत हो. कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा जी ने कहा कि हम जल्द से जल्द इन प्रभारियों को उनके प्रभार क्षेत्र में भेजेंगे, बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव भी मौजूद थी. यूथ कांग्रेस ने पहले चरण में 94 समन्वयक बनाए हैं. जल्द ही सभी 200 विधानसभा क्षेत्र के लिए समन्वयक तैनात कर दिए जाएंगे.