उदयपुर: उदयपुर में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी का एक्सीडेंट हो गया. विधायक दीप्ति गीतांजलि हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं. हादसे में दीप्ति को चेस्ट इंजरी हुई है, चेस्ट ट्यूब डाली गई, जिससे खराब खून बाहर निकालने का ट्रीटमेंट होगा.
हालांकि दीप्ति माहेश्वरी पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. बिना किसी ऑक्सीजन सपोर्ट के इलाज चल रहा है. विधायक माहेश्वरी चिकित्सकों और परिचितों से बात कर रही है. आपको बता दें कि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी का एक्सीडेंट हुआ.
देर रात अम्बेरी के पास की घटना बताई जा रही है. गलत साइड से आ रहे वाहन ने विधायक माहेश्वरी की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में दीप्ति माहेश्वरी घायल हुई. शहर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.