जयपुर : RAS परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. मुख्य परीक्षा में 2168 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. RPSC ने कट ऑफ मार्क्स की सूची जारी की है. कुछ अभ्यर्थियों के नतीजे कानूनी-प्रशासनिक लिहाज से रोके गए. आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने ये जानकारी दी है.
#Jaipur: RAS परीक्षा का परिणाम हुआ जारी
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
मुख्य परीक्षा में 2168 अभ्यर्थी हुए सफल घोषित, RPSC ने जारी की कट ऑफ मार्क्स की सूची, कुछ अभ्यर्थियों के नतीजे कानूनी-प्रशासनिक लिहाज से रोके गए, आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने दी जानकारी#RajasthanWithFirstIndia #RAS @RPSC1 pic.twitter.com/JSmnVnx3Zw