जयपुरः RAS-प्री परीक्षा 2024 का जल्द आयोजन होगा. 2 फरवरी 2025 को प्रदेश के 2000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. 733 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है. राज्य सेवाओं के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद शामिल है.
सभी जिलों के साथ 90 शहरों में 2000 सेंटर बनाने की तैयारी है. जिला स्तर पर SP और कलेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व की भर्तियों में डिबार हुए अभ्यर्थियों की भी सूची सौंपी गई है. RPSC को 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन मिले है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट रहेगी.
पेपरलीक और गड़बड़ी जैसे मामलों को लेकर निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर डमी कैंडिडेट को लेकर भी त्रिस्तरीय जांच होगी. अभ्यर्थियों की राइटिंग नमूने और बड़ी फोटो से मिलान होगा. प्रवेश पत्र पर वाटर मार्क क्यूआर कोड होगा.