RBI पॉलिसी के बीच हल्की गिरावट पर बाजार बंद, सेंसेक्स 56.74 अंक गिरकर 81,709.12 के लेवल पर हुआ क्लोज

RBI पॉलिसी के बीच हल्की गिरावट पर बाजार बंद, सेंसेक्स 56.74 अंक गिरकर 81,709.12 के लेवल पर हुआ क्लोज

मुंबई: RBI की क्रेडिट पॉलिसी के पहले और बाद में आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ऑटोमोबाइल सेक्टर में खासी हलचल रही. वहीं FMCG, ऑयल और गैस सेक्टर के शेयरों में भी उथल-पुथल बनी रही.

सेंसेक्स 56.74 अंक गिरकर 81,709.12 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 30.60 अंकों की गिरावट के साथ 24,677 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हुआ, जबकि बाकी शेयरों में गिरावट देखी गई.