दशहरा-दिवाली पर फिर मिलेगा बड़ा तोहफा ! RBI ब्याज दरों में कर सकती 0.25 फीसदी की और कटौती

दशहरा-दिवाली पर फिर मिलेगा बड़ा तोहफा ! RBI ब्याज दरों में कर सकती 0.25 फीसदी की और कटौती

नई दिल्लीः दशहरा-दिवाली पर फिर बड़ा तोहफा मिलेगा. आज से नेक्स्ट जेन GST लागू हो चुका है. इससे कई चीजें सस्ती हो गई है. वहीं अब संभावना है कि RBI ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की और कटौती करे. इससे होम लोन, बाइक लोन या पर्सनल लोन सस्ता हो सकता है.
  
रिजर्व बैंक इस साल ब्याज दर में 1 फीसदी की कटौती पहले ही कर चुका है. मौद्रिक नीति समीक्षा की अगली बैठक 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगी. 

बता दें कि आज से सिर्फ 2 स्लैब यानी 5% या 18% में GST लगेगा. सरकार ने टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए ऐसा किया है. इतना ही नहीं GST की नई दरों से आम जरूरत की चीजें सस्ती होगी.