नई दिल्लीः महंगाई से चल रही लड़ाई के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति आज मंगलवार से बैठक शुरू कर रही है. मीटिंग 10 अगस्त तक चलेगी. जिसमें नीतिगत पॉलिसी पर फैसला लिया जाएगा. ऐसे में 10 अगस्त की सुबह गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे.
उम्मीद जतायी जा रही है. कि आरबीआई ब्याज दरों पर अपनी यथास्थिति बरकरार रख सकता है. आरबीआई ने ब्याज दर में बढ़ोतरी का सिलसिला पिछले साल मई में शुरू किया था हालांकि फरवरी के बाद से रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर है. इसमें कोई बदलाव नहीं किये गये.
तीसरी बार ब्याज दर रह सकती हैं स्थिरः
क्योंकि अप्रैल और जून में हुई एमपीसी की दो बैठकों में बेंचमार्क दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था अगर इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया जाता है तो यह लगातार तीसरी बार होगा जब आरबीआई अपने स्टांस में कोई बदलाव नहीं करेगा.ये बात आज इसलिए कहीं जा रही हैं क्योंकि बढ़ती महंगाई के तांड़व को देखते हुए आरबीआई अपनी रेपो रेटो को यथा स्थिति में बनाये रख सकते हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई वैश्विक रुझानों सहित कई चीजों को ध्यान में रखता है. इसलिए हाल में अमेरिकी फेडरल रिजर्व जैसे कई केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को भी ध्यान में रखा जाएगा. पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने कहा मेरा अनुमान है कि आरबीआई रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर बरकरार रखेगा. अगर वैश्विक हालात स्थिर रहते हैं तो ब्याज दर अगली 2-3 तिमाहियों तक यथास्थिति में ही रह सकती है.