RCA एडहॉक कमेटी ने उतारे 30 'पैराशूटर क्रिकेटर', चयन समिति के ऊपर सुपर सलेक्टर बनी एडहॉक कमेटी

RCA एडहॉक कमेटी ने उतारे 30 'पैराशूटर क्रिकेटर', चयन समिति के ऊपर सुपर सलेक्टर बनी एडहॉक कमेटी

जयपुरः RCA एडहॉक कमेटी ने 30 'पैराशूटर क्रिकेटर' उतारे है. चयन समिति के ऊपर एडहॉक कमेटी सुपर सलेक्टर बनी. चैलेंजर ट्रॉफी के लिए 12 अगस्त को टीमें घोषित हुई थी. प्रत्येक टीम में 16-16 खिलाड़ी चयन समिति ने चुने थे. लेकिन एडहॉक कमेटी ने देर रात को सिफारिशी खिलाड़ी जोड़ दिए. 

30 सिफारिशी खिलाड़ियों को अलग-अलग टीम में शामिल करा दिया. पहले से चयनित कुछ खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट के नाम पर बाहर किया. जबकि नए शामिल सिफारिशी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट नहीं हुआ. चयन में पारदर्शिता का एडहॉक कमेटी का दावा फेल हो गया है. 

आखिर कैसे प्रदेश के युवा क्रिकेटर्स के साथ न्याय होगा ?
RCA की एडहॉक कमेटी पॉलिटिकल प्रेशर नहीं झेल पा रही है. पिछली एडहॉक कमेटी भी चयन में दखलंदाजी के कारण विवादित थी. नई एडहॉक कमेटी भी पुरानी कमेटी के ढर्रे पर ही चलने लगी है. आखिर कैसे प्रदेश के युवा क्रिकेटर्स के साथ न्याय होगा ?   

कि चयन में कोई दखलंदाजी नहींः
वहीं एडहॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत ने कहा कि बार बार कहने के बाद जो फिटनेस टेस्ट देने नहीं आए ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. कुछ खिलाड़ी बीमार होने के कारण खेलने नहीं आए. ऐसे खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को मौका दिया. कुमावत ने दावा किया है कि चयन में कोई दखलंदाजी नहीं है.