RCA एडहॉक कमेटी का फैसला, अब पूर्व क्रिकेटर्स के हाथों में क्रिकेट, राजस्थान के पूर्व क्रिकेटर्स की विशेष कमेटी घोषित

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ की नई एडहॉक कमेटी ने बड़ी पहल करते हुए पूर्व क्रिकेटर्स को क्रिकेट संचालन में अपने साथ लिया है. एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने 14 पुराने खिलाड़ियों की एक विशेष कमेटी का गठन किया है, जो आरसीए के घरेलू क्रिकेट कैलेंडर को तैयार करेगी. इस विशेष कमेटी में पूर्व रणजी कप्तान पंकज सिंह व राहुल कांवट जैसे पुराने खिलाड़ी शामिल है.

राजस्थान सरकार ने राजस्थान में क्रिकेट के विकास , युवा खिलाडियों को आवश्यक सुविधाओं देने तथा उच्च स्तरीय क्रिकेट गतिविधियों के संचालन के लिए एडहॉक कमेटी का गठन किया था. यह कमेटी अब एक्टिव मोड में आ गई है. एडहॉक कमेटी ने पहला बड़ा फैसला करते हुए पुराने खिलाड़ियों की एक विशेष कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी आगामी सभी आयु वर्ग की पुरुष व महिला घरेलू क्रिकेट गतिविधियों व प्रतियोगिताओं की रुपरेखा व क्रिकेट कैलेंडर  बनाएगी. यह कमेटी अपनी विस्तृत रिपोर्ट आरसीए एडहॉक कमेटी को जल्द से जल्द सौंपेंगे. इसके बाद राज्य में क्रिकेट गतिविधियां आयोजित होंगी.

आरसीए द्वारा बनाई गई विशेष कमेटी में पूर्व रणजी कप्तान पंकज सिंह , राहुल कांवट , अंशु जैन , रोहित झालानी , विलास जोशी , कुलदीप  सिंह, शैलेन्द्र गहलोत , ज़ाकिर हुसैन ,  शमशेर सिंह , अंकित लाम्बा , नलिन जैन व अनूप दवे को शामिल किया गया है. वहीं महिला टूर्नामेंट का कैलेंडर बनाने के लिए गंगोत्री चौहान व कोमल चौधरी को कमेटी में जगह दी गई है. इनमें से कुछ खिलाड़ी कोचिंग सेंटर चलाते हैं, तो कुछ आरसीए की चयन समिति के सदस्य रह चुके हैं. खेल परिषद की एक मैनेजर को भी इसमें लिया गया है.