RCA में एकता का संदेश ! एडहॉक कमेटी ने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से की मुलाकात, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ में विवाद पर अब विराम लगता नजर आ रहा है. राज्य सरकार द्वारा बनाई गई पिछली एडहॉक कमेटी में करीब एक साल तक विवाद चला, लेकिन अब सरकार ने नई कमेटी बना दी है, जो एकता का संदेश दे रही है. एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत के नेतृत्व में इस कमेटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से मुलाकात करने के बाद भरोसा दिलाया कि कमेटी कोई राजनीति नहीं करेगी, बल्कि सिर्फ क्रिकेट के हित के लिए काम करेगी. 

राजस्थान क्रिकेट संघ की नई एडहॉक कमेटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आशीर्वाद लेकर अपनी पारी की शुरुआत की है. एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत तथा सदस्य धनंजय खींवसर, आशीष तिवाड़ी, पिंकेश पोरवाल व मोहित यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. एडहॉक कमेटी का कार्यकाल भले ही तीन महीने का हो, लेकिन यह तस्वीर सामान्य नहीं है. इससे पहले राज्य सरकार ने वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली आरसीए कार्यकारिणी को भंग करके करीब सवा साल पहले एडहॉक कमेटी बनाई थी. सवा साल तक भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी कमेटी के कन्वीनर रहे, लेकिन यह कमेटी अपने पूरे पांच कार्यकाल में विवादित ही रही. कभी सदस्य आपस में आरोप प्रत्यारोप करते, तो कभी आरसीए व खेल विभाग में विवाद होता. इससे विपक्षी दल कांग्रेस को भी निशाना साधने का मौका मिल गया. विवाद को खत्म करने के लिए सरकार ने एक सदस्य को छोड़कर पूरी कमेटी ही बदल दी.

आरसीए एडहॉक कमेटी में बदलाव

भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को किया बाहर

भाजपा नेता डीडी कुमावत को बिहाणी की जगह बनाया कन्वीनर

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के बेटे आशीष तिवाड़ी बने सदस्य

आशीष तिवाड़ी सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष है,

बहरोड़ विधायक जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव बने सदस्य

मोहित यादव अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष है

कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह कमेटी में बरकरार

भाजपा प्रदेश सचिव पिंकेश जैन पोरवाल भी कमेटी के सदस्य बने

कन्वीनर व कमेटी के चारों सदस्य भाजपा नेता भी है

पूरी कमेटी ने अब विवाद को पीछे छोड़ने का संकल्प लिया है

कमेटी फिलहाल जिला संघों की विवादित राजनीति में नहीं उलझेगी 

पिछले सवा साल में कभी भी पुरानी कमेटी इस तरह एक जुट नजर नहीं आई, लेकिन भाजपा संगठन में कई जिम्मेदारियां निभाने वाले डीडी कुमावत ने सरकार के मैंडेट को आत्मसात कर लिया और सभी सदस्यों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. साफ संदेश् दिया कि कमेटी में कोई भेदभाव नहीं है. न मन भेद है और न ही मतभेद. मुख्यमंत्री ने भी सभी को एक साथ क्रिकेट व क्रिकेटर्स के हित में काम करने का संदेश दिया. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पूरी एडहॉक कमेटी खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से मिली. मुख्यमंत्री आवास से सभी सदस्यों को डीडी कुमावत ने अपनी गाड़ी में बैठाया और एक साथ ही खेल मंत्री के पास पहुंचे. कमेटी की एकजुटता देखकर खेल मंत्री भी खुश हुए. भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी से खुलेआम भिड़ने वाले भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर ने अब कहा है कि हमने राजस्थान क्रिकेट के नवोत्थान और गौरवपूर्ण पुनर्निर्माण के लिए दृढ संकल्प लिया है. उन्होंने पारदर्शिता, समर्पण व समन्वय से उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का वादा किया है. कुल मिलाकर आरसीए की इस अस्थाई कमेटी ने फिलहाल विवाद को तो शांत कर दिया है और एकजुटता का संदेश दिया है. असली परीक्षा तब होगी, जब आने वाले समय में क्रिकेट के लिए फैसलों की घड़ी होगी, क्योंकि हित तभी टकराते हैं.