VIDEO: आरसीए एडहॉक कमेटी फिर 'रिचार्ज', मौजूदा कमेटी का कार्यकाल 3 महीने बढ़ाया, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ में एक बार फिर चुनाव का इंतजार बढ़ गया है और मौजूदा एडहॉक कमेटी को हमेशा की तरह रिचार्ज कर दिया गया है. रजिस्ट्रार सहकारिता ने मौजूदा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया है. सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को फिर से एडहॉक कमेटी का कन्वीनर नियुक्त किया है. इसके साथ ही कमेटी के अन्य चार सदस्यों मोहित यादव, आशीष तिवाड़ी, धनंजय सिंह खींवसर और पिंकेश पोरवाल को भी यथावत रखा गया है. पुरानी पटकथा की तरह रजिस्ट्रार सहकारिता ने एडहॉक कमेटी को फिर से तीन महीने में चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. हालांकि एडहॉक कमेटी चुनाव में हर बार फेल रही है.

VO राज्य सरकार ने एक बार फिर एडहॉक कमेटी से ही प्रदेश की क्रिकेट चलाने का फैसला किया है. सरकार ने आरसीए की चुनी हुई कार्यकारिणी को भंग करके  28 मार्च 2024 को पहली बार एडहॉक कमेटी गठित की थी. तब से लेकर अब तक कुल पांच बार एडहॉक कमेटी बनाई जा चुकी है. पहले कमेटी की कमान बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी के पास थी. लेकिन वे भी चुनाव कराने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद जून 2025 में दीनदयाल कुमावत को कमेटी का नेतृत्व सौंपा गया, मगर उनका तीन महीने का कार्यकाल भी बिना चुनाव के खत्म हो गया. 

अब सरकार ने फिर से उन्हीं को कमेटी की जिम्मेदारी दी है. वहीं भाजपा के चार नेताओं मोहित यादव, आशीष तिवाड़ी, धनंजय सिंह खींवसर और पिंकेश पोरवाल को सदस्य बरकरार रखा है. दीनदयाल कुमावत ने दोबारा कन्वीनर बनाए जाने पर सरकार का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि जिलों के चुनाव होने के बाद आरसीए के चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्रिकेट के विकास को लेकर RCA लगातार काम कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में क्रिकेट ग्राउंड तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है, जो जल्द ही धरातल पर नजर आएगा.

डेढ साल से प्रदेश में पांच-छह लोग ही आरसीए चला रहे हैं. सरकार द्वारा शुरुआती तीन महीने के लिए एडहॉक कमेटी बनाई थी, लेकिन अब यह कमेटी पिछले 18 महीने से काम कर रही है. बस चेहरे बदलते जाते हैं. जिला संघों की आरसीए में भागीदार न के बराबर हो गई है. जिला संघों को उम्मीद थी कि यह कमेटी चुनाव कराएगी, लेकिन इस बार भी निराश होना पड़ा. लगातार टलते चुनावों को लेकर RCA से जुड़े जिला पदाधिकारियों में नाराजगी भी है. अब देखना होगा कि क्या यह एडहॉक कमेटी 27 दिसंबर तक चुनाव करा पाएगी या फिर एक और विफलता इसका इंतजार कर रही है. क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस बार RCA को स्थायी कार्यकारिणी मिल सकेगी, ताकि राजस्थान में क्रिकेट को नई दिशा दी जा सके.