जयपुरः RCA में घमासान जारी है. सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि अनियमिताओं के खिलाफ खड़े चारों सदस्य. RCA में एक आदमी की मनमर्जी से फैसला नहीं होता. संयोजक डीडी कुमावत ने धनंजय पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार जोधपुर जिला संघ पर फैसला किया.
कोई जबरदस्ती राजा बने वह क्रिकेट में संभव नहीं है. डीडी ने कहा कि मीटिंग बुलाने का अधिकार सिर्फ कन्वीनर को है. सदस्यों ने मुझे रात 12 मीटिंग के लिए मेल किया. मेल का जवाब जल्दी सभी सदस्यों को दे दिया जाएगा.