RCA के लिए अबूझ पहली बना 'सीक्रेट ई-मेल' ! एक कर्मचारी के स्कैनर से मिले सबूत

RCA के लिए अबूझ पहली बना 'सीक्रेट ई-मेल' ! एक कर्मचारी के स्कैनर से मिले सबूत

जयपुरः RCA के लिए 'सीक्रेट ई-मेल' अबूझ पहली बन गया है. RCA दफ्तर से पिछले दिनों बेनामी मेल किया गया. BCCI सहित कई क्रिकेट पदाधिकारियों को मेल किया. RCA की जांच में एक कर्मचारी के स्कैनर से सबूत मिले थे. दिवाली के चलते उस कर्मचारी के कमरे को सील कर दिया था. 

आज से फिर से इस 'सीक्रेट ई-मेल' की गहनता से जांच होगी. आखिर किसके इशारे पर किस कर्मचारी ने यह मेल किया. संदिग्ध कर्मचारी ने पिछले दिनों RCA के एक पूर्व पदाधिकारी से मुलाकात की थी.