आरसीए अंपायर स्कोरर सेमिनार, एडहॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत ने किया उद्घाटन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ ने अपने घरेलू सत्र का आगाज करने से पहले प्रदेश के सभी अंपायरों व स्कोरर्स को रिफ्रेश करने का फैसला किया है. आरसीए द्वारा जयपुर में दो दिवसीय रिफ्रेशर सेमिनार आयोजित की जा रही है, जिसका लक्ष्य बीसीसीआई द्वारा हाल ही में संशोधित नियमों की जानकारी देना, तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना और लेखन तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के माध्यम से अंपायरों व स्कोररों की योग्यता जाँचना है. आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने सेमिनार का उद्घाटन किया.

आरसीए की नई एडहॉक कमेटी अब अपने कन्वीनर डी डी कुमावत के नेतृत्व में प्रदेश में क्रिकेट को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटी है. चयनकर्ता व कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति के बाद अब आरसीए दो दिवसीय अंपायर स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार आयोजित कर रही है. जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित हो रही इस सेमिनार का उद्घाटन डीडी कुमावत ने किया. इस मौके पर कमेटी सदस्य आशीष तिवाड़ी व पिंकेश पोरवार भी मौजूद रहे. डीडी कुमावत ने कहा कि इससे राज्य में क्रिकेट के मैच अधिकारियों की गुणवत्ता में सुधार होगा. इस आयोजन से राजस्थान में मैच संचालन की पेशेवर मानक स्थापित होंगे और राज्य‑स्तरीय क्रिकेट संरचना मजबूत बनेगी.  

सेमिनार के लिए  बीसीसीआई पैनल के अंपायर व स्कोरर को फैकल्टी बनाया गया है. इस सेमिनार में भाग लेने वाले  राज्य के सभी अंपायर व स्कोरर को न केवल उनके  द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त होगा साथ ही उनके अनुभव का फायदा भी मिलेगा.  बीसीसीआई अंपायर  फैकल्टी में अनिल चौधरी,  तपन शर्मा, गजानंद वशिष्ठ, राजीव गोदारा व  कमलेश शर्मा को शामिल किया गया है. वहीं स्कोरर फेकल्टी के रूप में  मनोज भटनागर, ओ पी शर्मा, दीपक शर्मा वतपेश कौशिक युवा स्कोरर्स को ट्रेनिंग देंगे. सेमिनार से प्रदेश के मैच ऑफिशियल  को न केवल लाभ मिलेगा, बल्कि साथ ही उन्हें खेल के दौरान आने वाली सभी परिस्थितियों में किस प्रकार धैर्य , संयम व एकाग्रचित होकर किस तरह तरह निर्णय लेना है, इसकी ट्रेनिंग मिलेगी.