अमरनाथ यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड तीर्थयात्री, रोजाना 20 हजार से अधिक शिवभक्त बाबा बर्फानी के कर रहे दर्शन, 1 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

अमरनाथ यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड तीर्थयात्री, रोजाना 20 हजार से अधिक शिवभक्त बाबा बर्फानी के कर रहे दर्शन, 1 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्लीः 29 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में इस बार रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंचे है. रोजाना 20 हजार से अधिक शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे है. बुधवार को 30 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए. यही कारण है कि यात्रा के 5 दिन में 1,05,282 यात्री दरबार में हाजिरी लग चुके है. 

देशभर से आ रहे भक्तों में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भारी उत्साह देखने का मिल रहा है. खास बात ये है कि इस बार बुनियादी सुविधाएं बढ़ने से तीर्थ यात्रियों को राहत मिल रही है. 19 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 52 दिनों तक चलेगी. 19 अगस्त को यात्रा का समापन होगा. जो श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन के साथ मेल खाती है.

वहीं अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बेस कैंप के सभी मार्ग पर हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. और हैलीकाप्टर से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की चूक ना हो सके.