नई दिल्लीः स्टेनोग्राफर की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से चल रही स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती परीक्षा के लिए आज ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 तय की गयी है.
कर्मचारी चयन आयोग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए. जबकि आवेदन करने के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जायें.
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरे, दस्तावेज सत्यापित करें.