जयपुरः अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती संभव मानी जा रही है. अक्टूबर में RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी. इस बैठक में RBI रेपो रेट घटाने का फैसला कर सकती है. SBI समेत कई बैंकों के अर्थशास्त्रियों ने ऐसी संभावना जताई है.
SBI की रिपोर्ट के मुताबिक जून तिमाही में GDP ग्रोथ 7 से 7.1 फीसदी रहेगी. देश में थोक महंगाई दर भी 3 माह के निचले स्तर पर रहेगी. साथ ही अमेरिका में अगले माह ब्याज दरें घटना भी लगभग तय माना जा रहा है.
बता दें कि RBI ने लगातार 9वीं समीक्षा बैठक में रेपो रेट अपरावर्तित रखा है. ऐसे में इस बार बैठक में RBI रेपो रेट घटाने का फैसला कर सकती है.
अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती संभव
— First India News (@1stIndiaNews) August 27, 2024
अक्टूबर में होगी RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक, इस बैठक में RBI कर सकती रेपो रेट घटाने का फैसला...#RajasthanWithFirstIndia #RBI @RBI pic.twitter.com/fkMNmyNIKm