विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर पीएम मोदी बोले-देश की जरूरत के हिसाब से पैदावार हो, सरकार किसानों को कृषि संबंधित जानकारी देगी

विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर पीएम मोदी बोले-देश की जरूरत के हिसाब से पैदावार हो, सरकार किसानों को कृषि संबंधित जानकारी देगी

नई दिल्ली: कृषि संकल्प अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की जरूरत के हिसाब से पैदावार हो. सरकार किसानों को कृषि संबंधित जानकारी देगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसानों को जागरूक करने की जरूरत है. भारतीय कृषि में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की 2 हजार से ज्यादा टोलियां गांवों में जाएगी. 

विकसित कृषि संकल्प अभियान' के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब बाजार बदल रहा है और ग्राहक की प्राथमिकता भी बदल गई है ऐसे में हमारा प्रयास है कि किसानों और राज्य के सरकारों के साथ मिलकर कृषि व्यवस्थाओं में बदलाव लाए.

भारत की कृषि और आधुनिक कैसे हो इस पर किसानों के साथ बैठकर विचार विमर्श हो इसलिए इस अभियान के तहत हमारी वैज्ञानिकों की टीम लैब से लैंड एक बड़े अभियान को लेकर आगे जा रही है.सारे डेटा के साथ किसानों आधुनिक कृषि की जानकारी देगी और सीजन शुरू होने से पहले किसानों के मदद के लिए खड़ी रहेगी.