जयपुर: LPG गैस उपभोक्ताओं को ई-KYC को लेकर बड़ी राहत मिली है. अब गैस एजेंसियों पर ई-KYC के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है. फर्जी बुकिंग पर नकेल कसने के लिए ई-KYC जरूरी है. हालांकि ई-KYCके लिए कोई समय सीमा नहीं है.
गैस उपभोक्ताओं को एजेंसी जाने की जरूरत नहीं होगी. घर पर ई-KYC हो जाएगी. उपभोक्ता घर बैठे खुद भी ई-KYC कर सकते है.
सिलेंडर की डिलीवरी के गैस एजेंसी के कर्मचारी मोबाइल ऐप के जरिये आधार को कैप्चर करेंगे और इसके बाद उभोक्ता के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. OTP दर्ज करने का बाद ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.