SMS अस्पताल में मरीजों के लिए राहत की खबर, नहीं भटकना पड़ेगा इधर उधर, मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट

जयपुरः SMS अस्पताल में मरीजों के लिए राहत की खबर निकलकर सामने आ रही है. अब मरीज को मोबाइल पर ब्लड इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट मिलेगी. अस्पताल प्रशासन ने सफल ट्रायल के बाद अब यह व्यवस्था शुरू की है. जनाधार से जुड़े व्हाट्सप नंबर पर ऑनलाइन रिपोर्ट मिलेगी. 

अस्पताल प्रशासन ने ट्रायल के बाद अब यह व्यवस्था शुरू की है. ऐसे में माइक्रोबायोलॉजी पैथोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री की जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी. तत्काल प्रभाव से मरीज के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यह रिपोर्ट पहुंचेगी. IHMS की इस व्यवस्था के बाद मरीज रिपोर्ट लेने के लिए नहीं भटकेंगे. 

जो कि मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है इस व्यवस्था के बाद मरीज रिपोर्ट लेने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.