जयपुरः दिल्ली-चेन्नई जैसे महानगरों से भी बदतर स्थिति अब जयपुर की हो गई है. ये कोई और नहीं सामने आईसेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की रिपोर्ट कह रही है. कि गर्मी का अहसास जितना दिन में, उतनी ही रातें भी गर्म होने लगी है.
ऐसे में जयपुर से जुड़े चिंताजनक आंकड़े सामने आए है. ब्लेजिंग सन इज ऑन' के अनुसार बीते 22 सालों में 46.97% ग्रीन कवर कम हुआ है. इतने सालों में 17.71% सरफेस वॉटर में भी गिरावट देखी गई है.
इस तेजी से गिरावट में जयपुर का देश में चौथा स्थान है. 10 साल में हीट इंडेक्स भी औसत 0.8 डिग्री बढ़ा है. रिपोर्ट में जयपुर के साथ देश के 8 बड़े शहरों का अध्ययन किया गया है.