कोटाः करीब 4 लाख अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा पूरी हुई है. प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणाम जारी किया. इस दौरान वर्धमान महावीर खुला विवि. कुलपति प्रो.कैलाश सोढानी भी साथ मौजूद रहे.
इसके बाद टॉपर्स को फोन कर बधाई दी गई. जोधपुर के छगनलाल प्रजापति 600 में से 558 अंक के साथ टॉपर रहे है. 30 जून को आयोजित परीक्षा में करीब 4 लाख अभ्यर्थी शरीक हुये थे. वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय ने 30 जून को परीक्षा कराई थी.
#Kota: प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 का परिणाम जारी
— First India News (@1stIndiaNews) July 17, 2024
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया परिणाम, इसके बाद टॉपर्स को फोन कर दी बधाई, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति 600 में से 558 अंक के साथ...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @madandilawar @bhanwar_83 pic.twitter.com/dKQBF8RqfN