जयपुर: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आज आएगा. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना होगी.
ईवीएम से सुबह 8.30 बजे गिनती शुरू होगी. जिसमें त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पालना होगी. 7 मतगणना केन्द्रों पर कुल 98 टेबल्स पर 141 राउंड में EVM के मतों की गणना होगी.
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को संपन्न हुए थे. इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है.