Rising Rajasthan Summit 2024: CM भजनलाल शर्मा बोले- प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावाएं हैं

Rising Rajasthan Summit 2024: CM भजनलाल शर्मा बोले- प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावाएं हैं

जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आगाज हो गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की जनता की ओर से समिट में आने वाले प्रत्येक निवेशक का स्वागत करता हूं.

प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावाएं हैं. हमारी सरकार को एक वर्ष होने वाला है. अब तक के विकास में मंत्रिमंडल के सदस्यों और मीडिया का विशेष सहयोग रहा है. अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित है. 

 

समिट में करीब 35 लाख करोड़ के MoU साइन किए जा चुके. समिट में MSME कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल किए गए हैं. उद्योगपतियों की सुविधा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है.