जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आज दूसरा दिन है.JECC में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन चल रहा है. सम्मेलन में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की प्रशंसा की. सिक्किम में बैठे हुए मैंने उनका भाषण सुना. 45-48 वर्ष सार्वजनिक जीवन में हो गए. सिर्फ संकल्पशक्ति के साथ प्रवासी बंधु बाहर गए और अपना स्थान परिश्रम से बनाया. वे हर जगह गए हैं और राजस्थान को भी नहीं भूले.
मैं मुंबई, चेन्नई, गुवाहाटी जाता तो वहां के राजस्थानी सुविधा न होने की बात कहते, लेकिन पिछले दस सालों में बदलाव हुआ है. आज हम दुनिया का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. देश मे ऐसा नेतृत्व पैदा हुआ कि हम विश्वगुरु की ओर बढ़ रहे हैं. प्रवासी राजस्थानी अपने गांव में जाते हैं. आप सभी ऐसा करें यह विनती करना चाहूंगा. राजस्थान की सड़क व अन्य विकास भी काफी अच्छा है. राजस्थान किसी भी क्षेत्र में पीछे रहने वाला नहीं है. मुझे दो दिन पहले ही सूचना दी गई थी. हम ट्रिलियन अर्थव्यवस्था से बहुत आगे जाने वाले हैं.
राजस्थानी सम्मेलन में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने कहा कि अपने आपको कमजोर मत मानो, राजस्थान संभावनाओं से भरा है. मुख्यमंत्री किसी तरह अड़चन नहीं आने देंगे, आप उनके हाथ मजबूत करो. राजस्थान बहुत उपलब्धियों से भरा. प्रवासी राजस्थानियों को निवेश के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े यह ध्यान रखना होगा. राजस्थान को नंबर एक बनाना है. इसलिए मैं आप सभी से अपील करता हूं.