राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 कल से होगी शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जयपुरः राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का कल से आयोजन होने जा रहा है. 3 दिवसीय समिट सोमवार से शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. कल सुबह 10:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर आएंगे. एयरपोर्ट स्टेट हैंगर पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा. राज्यपाल और मुख्यमंत्री पीएम के स्वागत के लिए मौजूद रह सकते हैं. इसके बाद सुबह 10:15 बजे एयरपोर्ट से JECC जाएंगे. वे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे. समिट के बाद दोपहर 12:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

पांच अलग-अलग हॉल में आयोजित होंगे सेशनः
9 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे बाद पंजीकरण शुरू होगा. सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक हॉल ए में उद्घाटन सत्र चलेगा. दोपहर 1:15 बजे से 2:30 बजे तक अतिथियों का लंच होगा. दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक कंट्री सेशन आयोजित होगा. पांच अलग-अलग हॉल में सेशन आयोजित होंगे. हॉल C में  समावेशी समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी. हॉल D में उद्योग 4.0 के साथ विनिर्माण में बदलाव पर चर्चा होगी. हॉल E में  क्षेत्रीय जल सुरक्षा पर प्रौद्योगिकी और गर्वनेंस द्वारा चर्चा, हॉल F में जापान के साथ कंट्री सेशन होगा. हॉल G में मलेशिया के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा. 

डेनमार्क के साथ होगा कंट्री सेशनः
शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन होगा. हॉल C में  एक स्थायी ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर विशेष पर चर्चा होगी. हॉल D में  समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविधताओं को अपनाने पर चर्चा, हॉल E में भविष्य के लिए टिकाऊ खनन पर चर्चा, हॉल F में डेनमार्क के साथ कंट्री सेशन, हॉल G में ब्राजील के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा. वहीं शाम 7:30 बजे रामबाग में अतिथियों का लिए सांस्कृतिक संध्या एवं रात्रि भोज का आयोजन होगा.