Rising Rajasthan Summit 2024: CM भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाएं

Rising Rajasthan Summit 2024: CM भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाएं

जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का तीसरा दिन है. आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कि राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाएं हैं. निवेशकों की मौजूदगी हमें उत्साह, हौसला देती है. पहले दिन से हमारी सरकार बिजली, पानी को लेकर काम कर रही है.

विकास में बिजली, पानी का मुद्दा सबसे अहम है. MSME का राजस्थान की GSDP में 25 फीसदी योगदान है. 

भजनलाल शर्मा ने की बड़ी घोषणा:
हम किए हुए MoU की एग्जामिन करेंगे.  कितने MoU धरा पर उतरे इसका हिसाब जनता को आने वाले 11 दिसंबर को देंगे. जिनके मन में शक पैदा हो रहा उनको कहता हूं कि  अगले 2 साल बाद 9,10,11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान फिर से होगा और हमारे दो साल कितने काम हुए उसका हिसाब भी देंगे.