Rising Rajasthan Summit 2024: नितिन गडकरी बोले, एक्सप्रेसवे के कारण दिल्ली-मुंबई की डिस्टेंस 320 किमी होने वाली है कम

जयपुरः राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आज दूसरा दिन है. इस दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर सेशन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित करते हुए कहा हमारे पीएम का उद्देश्य है विश्व की आर्थिक ताकत बने है. 5 ट्रिलियन इकॉनमी का लक्ष्य है. देश और राज्य के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए चार चीजें है. वाटर, पॉवर, सड़कें,भारत सरकार पूरी तरह राजस्थान के साथ खड़ा है. 

श्रीनगर और जम्मू के बीच बनाई 18 टनलः
अमृतसर भटिंडा जामनगर और दूसरा अंबाला,तीसरा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे है. अभी मनाली रोहतांग जाने में अटल टनल के कारण साढ़े तीन घंटे नहीं लगते है. कारगिल की लड़ाई जहां हुई थी. बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकते है. वहां हम टनल बना रहे हैं. श्रीनगर और जम्मू के बीच 18 टनल बनाई है. 

राजस्थान के प्रमुख जिलों से गुजर रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वेः
देश के सड़क तंत्र के नवाचार के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली-मुंबई की डिस्टेंस एक्सप्रेसवे के कारण 320 किमी कम होने वाली है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे राजस्थान के प्रमुख जिलों से गुजर रहा' है. इससे रोजगार के यहां नए अवसर पैदा हो रहे है. जामनगर अमृतसर भटिंडा भी बेहद है. ये राजस्थान को कांडला पोर्ट से जोड़ता है. 

जयपुर-दिल्ली आने में हवाई जहाज से भी लगेगा कम समयः
लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करना हमारा लक्ष्य है. अब दिल्ली से मुंबई एक ट्रक 22 घंटे में चला जाता है पहले 48घंटे लगते थे. मैं गारंटी देता हूं आने वाले समय में सड़क मार्ग से जयपुर-दिल्ली आने में हवाई जहाज से भी कम समय लगेगा.