जयपुर: राइजिंग राजस्थान से राजस्थान की सेहत बदलेगी! हेल्थ सेक्टर के लिए प्री राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियां चल रही है. चिकित्सा विभाग के स्तर पर सफल समिट की जोरशोर से तैयारियां चल रही है.
आईटीसी राजपूताना में 14 नवम्बर को प्री राइजिंग राजस्थान हेल्थ समिट प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
#Jaipur: राइजिंग राजस्थान से बदलेगी राजस्थान की सेहत !
— First India News (@1stIndiaNews) November 8, 2024
हेल्थ सेक्टर के लिए प्री राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियां, चिकित्सा विभाग के स्तर पर चल रही सफल समिट की...#RisingRajasthan #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @GajendraKhimsar @RajGovOfficial pic.twitter.com/UluQYpCTFz
प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड ने समारोह के सफल क्रियान्वयन की कमान संभाल रखी है.सूत्रों के मुताबिक प्री समिट में 45 हजार करोड़ के MOU साइन होने की उम्मीद है.