नई दिल्ली : एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात की है. मलेशिया के कुआलालंपुर में मार्को रुबियो से जयशंकर मिले हैं. द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय विकास और वैश्विक चुनौतियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
जयशंकर ने X पर पोस्ट साझा कर मुलाकात के बारे बताया. दोनों नेताओं के बीच उच्च स्तरीय बातचीत का समय भी महत्वपूर्ण है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील चल रही है. दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक बातचीत को कूटनीतिक महत्व मिलेगा.