जयपुरः जयपुर में आज सहकार एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन होगा. राजधानी जयपुर के दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा. जहां दोपहर 12 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में पुलिस को 100 नई गाड़ियों की सौगात मिलेगी. 40 स्टॉल्स की प्रदर्शनी, 24 अन्न गोदामों व 64 श्री अन्न आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण होगा. 1400 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण वितरण और 2346 महिला समितियों को बैंक सहायता, श्रेष्ठ PACS व सहकार प्रतिनिधियों का सम्मान होगा. 'श्वेत क्रांति 2.0' पोर्टल लॉन्च होगा और रोजगार से जुड़ी नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा. जल संरक्षण व गरीबी मुक्त ग्रामों की कहानियों पर पुस्तक विमोचन होगा. जो कि सहकारिता को जनआंदोलन बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
सहकारिता से जुड़े युवाओं को स्टार्टअप का मौका मिलेगा. आउटलेट्स के माध्यम से श्रीअन्न की बिक्री और प्रचार होगा. प्रधानमंत्री मोदी के श्री अन्न अभियान को नया बल मिलेगा. खाद्य सुरक्षा और पोषण में यह कदम अहम माना जा रहा है. बाजार और उपभोक्ता के बीच सीधा संपर्क बनेगा.