नई दिल्लीः अगले साल पेरिस में ओलंपिक का आयोजन होना है. टूर्नामेंट को लेकर सभी खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. जितोड़ मेहनत के साथ खिलाड़ी एंट्री की राह को तलाश रहे है. इसी बीच बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने अपने दर्द को बयां किया है. साइना ने कहा कि टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना बेहद ही मुश्किल है.
लंबे समय से चोट के कारण अपने जीवन में उतार चढ़ाव का सामना कर रही साइना का कहना है कि मैं फिलहाल घुटने की चोट का सामना कर रही हूं. कुछ देर प्रैक्टिस करने के बाद मेरे घुटने में सूजन आ जाती है. और आगे का अभ्यास जारी नहीं रख पाती. हालांकि मैं जमकर इससे लड़ाई कर रही हूं. और क्लावलीफाई के लिए पसीना बहा रही हूं. लेकिन फिर भी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करना थोड़ा मुश्किल होगा.
जब लगेगा तो संन्यास ले लूंगी- साइना
खिलाड़ी ने आगे कहा कि मैं पूरी कोशिश कर रही हूं. एक खिलाड़ी होने के नाते ये मेरा काम है. मैं कोई क्वालिफाई के लिए नहीं खेल रही हूं. क्योंकि मैंने इन प्रतियोगिताओं से बहुत कुछ पाया है. इसी बीच साइना ने अपने रिटारयरमेंट पर कहा कि जब तक शरीर काम कर रहा है कर रही हूं. जब लगेगा नही हो रहा तो संन्यास ले लूंगी. हालांकि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. फिलहाल आने वाले टूर्नामेंट के लिए जीतोड़ मेहनत जारी है.
गौरतलब है कि साइना काफी समय से इंजरी में गुजरती आ रही है यही कारण है कि खिलाडी ने कई टूर्नामेंट में हिस्सा भी नहीं लिया. साइना ने आखिरी टूर्मामेंट 2019 में मलेशिया मास्टर्स जीता था.