बीकानेर : संजय लीला भंसाली पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. कोर्ट के आदेश पर बीछवाल पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई है. उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल पर भी आरोप हैं.
जोधपुर के प्रतीक राज माथुर ने काम देने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. प्रतीक लाइन प्रोड्यूसर के काम से जुड़ा है. बीछवाल थानाधिकारी गोविंद चारण ने FIR की पुष्टि की है.