Naresh Meena Slap Case: SDM अमित चौधरी का पहला बयान आया सामने, कहा- अगर हम ड्यूटी पर नहीं होते तो सैल्फ डिफेंस कर पाते

Naresh Meena Slap Case:  SDM अमित चौधरी का पहला बयान आया सामने, कहा- अगर हम ड्यूटी पर नहीं होते तो सैल्फ डिफेंस कर पाते

टोंक: टोंक के समरावता थप्पड़ कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. घटना से जुड़े SDM अमित चौधरी का पहला बयान आया है. उन्होंने कहा कि  मैं तो एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी कर रहा था.

नरेश मीणा एक की जगह दो थप्पड़ भी मार सकते थे. क्योंकि हम तो हमारा बचाव उस समय कर नहीं पाते. हम तो अधिकारी के रूप में होते हैं. अगर हम ड्यूटी पर नहीं होते तो सैल्फ डिफेंस कर पाते. अब उनके खिलाफ शख्त कार्रवाई होनी चाहिए. फिल्ड़ में काम करना आसान नहीं होता, मैं मजिस्ट्रेट के रूप में था तो हमारे पास ज्यादा जाब्ता भी नहीं था. और हम तो एक विश्वास के रुप में जाकर ही फील्ड़ में काम कर पाते हैं.

अगर वो विश्वास टूट जाए तो एक कर्मचारी का मोराल टूट जाएगा. और उस बात का सभी अंदाजा लगा सकते हैं. गौरतलब है कि कल देवली-उनियारा में उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद मामला काफी ज्यादा भड़क गया. वहीं देर रात नरेश मीणा के समर्थक और प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया. और उसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया. 

जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. साथ ही नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया. लेकिन नरेश मीणा भारी भीड़ के बीच पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई. और कई STF जवान भी घायल हो गए.