पिछले साल की तुलना में कंट्रोल में मौसमी बीमारियां, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक

जयपुर: चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज मौसमी बीमारियों, अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था, बजट घोषणाओं सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की.इस दौरान चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों की रोकथाम का बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है. विगत वर्ष की तुलना में अब तक मलेरिया एवं डेंगू के केस लगभग आधे हैं. ज्यादातर जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि आगे भी स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए विभागीय अधिकारी पूरी सजगता और सतर्कता के साथ काम करें. चिकित्सा मंत्री ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव स्थिति बनी है, ऐसे में मौसमी बीमारियों का प्रसार हो सकता है.

इसे ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. अस्पतालों में दवा, जांच एवं उपचार की माकूल व्यवस्थाएं हों. साथ ही, स्थानीय निकाय एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय कर रोकथाम गतिविधियों को मिशन मोड में संचालित किया जाए. मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर आईईसी गतिविधियां की जाएं। खींवसर ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि समस्त अस्पतालों में हॉस्पिटल स्क्रीनिंग कमेटी एवं वायलेंस प्रिवेंशन कमेटी का गठन आवश्यक रूप से किया जाए। सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर नियमित मॉनिटरिंग की जाए एवं पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड नियोजित किए जाएं.

मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक:
-चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक
-बैठक में मौसमी बीमारियों,सुरक्षा व्यवस्था, बजट घोषणाओं सहित अन्य विषयों पर समीक्षा
-उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव स्थिति बनी है
-ऐसे में मौसमी बीमारियों का प्रसार हो सकता है,जिसको देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाए
-अस्पतालों में दवा, जांच एवं उपचार की माकूल व्यवस्थाएं हों
-साथ ही, स्थानीय निकाय के साथ समन्वय कर रोकथाम गतिविधियों को मिशन मोड में संचालित किया जाए
-मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर आईईसी गतिविधियां की जाएं

मेडिकॉज की सुरक्षा के लिए हो पुख्ता इंतजाम:
-मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक
-चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक
-बैठक में खींवसर ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों एवं
-अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं
-उन्होंने कहा कि समस्त अस्पतालों में हॉस्पिटल स्क्रीनिंग कमेटी एवं
-वायलेंस प्रिवेंशन कमेटी का गठन आवश्यक रूप से किया जाए
-सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर नियमित मॉनिटरिंग की जाए एवं
-पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड नियोजित किए जाएं

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि सभी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के लिए दवा एवं जांच किट्स की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए. साथ ही, संयुक्त निदेशक एवं सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की नियमित मॉनिटरिंग वस्तुस्थिति मुख्यालय पर अवगत कराएं. जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बीमारियों का प्रसार नहीं हो. निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं. इसके चलते प्रदेश में अब तक डेंगू के 1705 केस आए हैं जबकि पिछले साल इस अवधि में 3059 केस आए थे.इसी प्रकार मलेरिया के केस भी विगत वर्ष की तुलना में आधे हैं.

100 बैड से अधिक के अस्पतालों में सुरक्षा का होगा औचक निरीक्षण:
-मौसमी बीमारियों पर मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक
-बैठक में एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह ने फील्ड अधिकारियों को दिए निर्देश
-मौसमी बीमारियों के लिए दवा एवं जांच किट्स की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश
-साथ ही, संयुक्त निदेशक एवं सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश
-अपने-अपने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की नियमित मॉनिटरिंग व
-पूरी वस्तुस्थिति से मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश
-जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बीमारियों का प्रसार नहीं हो.

अतिसंवेदनशील स्थानों पर तीसरी आंख से निगरानी:
-मौसमी बीमारियों पर मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक
-बैठक में एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह ने संध्याकालीन एवं
-रात्रिकालीन डयूटी में भी वरिष्ठ चिकित्सकों के उपस्थित रहने के निर्देश
-आपातकालीन एवं अतिसंवेदनशील स्थानों को लेकर एसीएस ने दिए निर्देश
-आरएमआरएस में उपलब्ध मद से उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
-आरएमआरएस मद में बजट उपलब्ध नहीं होने पर प्रस्ताव निदेशालय में भिजवाएं। 

बजट घोषणाओं के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाएं:
-मौसमी बीमारियों पर मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक
-बैठक में एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह ने बजट घोषणाओं की समीक्षा की
-साथ ही निर्देश दिए गए कि नवीन चिकित्सा संस्थान खोलने, क्रमोन्नत करने,
-शैय्या वृद्धि, नवीन भवन निर्माण, विद्यमान भवनों का विस्तार,
-मरम्मत आदि से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित किए जाएं
-घोषणाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां अविलम्ब जारी करने के हो प्रयास
-सभी चिकित्सा संस्थानों की जीओ टेगिंग का काम जल्द से जल्द से पूरा करने के निर्देश

पिछले साल की तुलना में कंट्रोल में मौसमी बीमारियां:
-मौसमी बीमारियों पर मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक
-बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने दी जानकारी
-प्रदेश में अब तक डेंगू के 1705 केस आए हैं जबकि पिछले साल इस अवधि में 3059 केस आए थे
-इसी प्रकार मलेरिया के केस भी विगत वर्ष की तुलना में आधे हैं
-उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 75 प्रतिशत चिकित्सा संस्थानों की जीओ टेगिंग की जा चुकी है
-चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है
-अब तक 96% जिला अस्पतालों में,100% उपजिला अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं
-पीएचसी स्तर तक सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का कार्य प्रक्रियाधीन है

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. सुशील कुमार परमार, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. प्रवीण असवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. जबकि समस्त संयुक्त निदेशक जोन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य, अधीक्षक, प्रमुख चिकित्साधिकारी वीसी के जरिए बैठक से जुड़े.