प्रधानमंत्री मोदी के तेलंगाना दौरे का दूसरा दिन, हैदराबाद को कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

जयपुरः प्रधानमंत्री मोदी के तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम हैदराबाद को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें नागरिक उड्डयन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे. 

मोदी मंगलवार को हैदराबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे. ये प्रोजेक्ट्स सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से जुड़े है. PM हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह तीन नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है. आदिवासी समाज में भी जो लोग अति पिछड़े हैं, जो अब तक विकास से वंचित हैं, उनके लिए भाजपा सरकार में पीएम-जनमन योजना शुरू की. इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे. मेरा जीवन खुली किताब जैसा है.