महंगाई कम होने से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 204.33 अंक उछलकर 76,810 पर हुआ बंद

नई दिल्ली: महंगाई कम होने से शेयर बाजार उछला है. सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 204.33 अंक उछलकर 76,810 पर बंद हुआ.
जबकि NSE निफ्टी 75.95 अंक चढ़कर 23,398 पर बंद हुआ. आज ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी दिखी गई. आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार राहत बरसा रहा है. आज सुबह फिर से बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला है. बाजार ने गुरुवार को फिर से नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर शुरुआत की. 

सेंसेक्स ने आज 77,100 का स्तर भी पार कर नया इतिहास रचा है. वहीं निफ्टी भी 23500 के करीब पहुंच गया है. आईटी स्टॉक्स ने तो कमाल ही कर दिया है. इन स्टॉक्स की लगातार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. BSE सेंसेक्स ने 495 अंक या 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 77,102.05 पर खुला. NSE निफ्टी 158 अंक या 0.68 फीसदी चढ़कर 23480.95 पर खुला. 

सेंसेक्स-निफ्टी का रिकॉर्ड हाई लेवल है. आईटी स्टॉक्स की रैली जारी है और ये करीब एक फीसदी ऊपर है. निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी 10 शेयरों में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है. खास बात यह है कि BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन देखें तो ये 431.18 लाख करोड़ रुपए पर आ चुका है, जो रिकॉर्ड हाई लेवल है. 

इसके साथ ही इसने पहली बार 430 लाख करोड़ रुपए को पहली बार पार कर लिया और एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है, जबकि 5 में गिरावट देखी जा रही है. टॉप गेनर्स में नेस्ले में 1.34 फीसदी की उछाल देखी जा रही है विप्रो 1.23 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.15 फीसदी और टीसीएस 1.10 फीसदी चढ़े है. निफ्टी पर डिविस लैब्स, एचडीएफसी लाइफ, श्रीराम फाइनेंस और एलटीआईमाइंडट्री बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है.