राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, बांधों के जलस्तर में तेजी से आ रही गिरावट

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, बांधों के जलस्तर में तेजी से आ रही गिरावट

जयपुरः राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. ऐसे में गर्मी के बीच कंठ तर करने वाला पानी भी अब गर्मी की चपेट में आता दिख रहा है. तपती धरती का असर अब बांधों के जलस्तर में तेजी से गिरावट के रूप में भी देखा जा रहा है. मात्र डेढ़ माह के भीतर बांधों की कुल भराव क्षमता में 2.89 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. जबकि 1 से 15 मई के बीच कुल भराव क्षमता में 1.32 प्रतिशत की कमी आई है. 

प्रदेश के बांधों में वर्तमान में कुल भराव क्षमता का 35.41 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के 116 बांधों में कुल भराव क्षमता का मात्र 11 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के 252 बांधों में कुल भराव क्षमता का मात्र 17.78 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के 181 बांधों में कुल भराव क्षमता का 22.85 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के 59 बांधों में कुल भराव क्षमता का 38.36 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के 80 बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.47 प्रतिशत पानी है.