जयपुर : शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सोमवार को हरे रंग में BSE व NSE खुले हैं. इस समय BSE सूचकांक 588.63 अंक के ऊपर है. वहीं BSE सूचकांक 84,800.51 अंक पर है.
इस समय NSE सूचकांक 174.60 अंक ऊपर है. NSE सूचकांक 25,969.75 अंक पर है. एशियाई बाजारों में भी सुधार का रुख है.