नई दिल्लीः शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा है. बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक नीचे जा फिसला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में 12 पैसे रुपया गिरावट आई है. 12 पैसे गिरकर रुपया 86.06 पर आया है.
जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है. सेंसेक्स फिर से 80000 के आंकड़े के नीचे गिरकर 946 अंकों की गिरावट के साथ 79,237 पर पहुंच गया है. जबकि निफ्टी 291 अंकों की गिरावट के साथ 23,907 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
वहीं शेयरों की बात करें तो गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1.93 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.85 फीसदी, इंफोसिस 2.49 फीसदी, एसबीआई 2.14 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.67 फीसदी, टाटा स्टील 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि तेज के साथ एचयूएल और आईटीसी के शेयर्स कारोबार कर रहे है.