मुंबई: सलमान की फिल्म "सिकंदर" ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आयी है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटे पहले ही इंटरनेट पर आ गई. फिल्म "सिकंदर" सिनेमाघरों में रविवार को रिलीज होने वाली थी. शनिवार देर रात अवैध रूप से फिल्म इंटरनेट पर अपलोड हो गई.
करीब 600 साइटों से फिल्म "सिकंदर" के पायरेटेड वर्सन हटाए गए हैं. फिल्म वेबसाइट पर लीक होने से निर्माता को भारी नुकसान हुआ है. निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने पुलिस से शिकायत की है. रिलीज से पहले फिल्म लीक कैसे हुई, इसकी जांच शुरू हो गई है.