नई दिल्लीः एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम भारत-मलेशिया के बीच मैच खेला गया. जहां बारिश की खलल के चलते मुकाबले को रद्द करना पड़ा. और इसी के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमिफाइनल में जगह पक्की कर ली है. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 173 बनाये. और 174 का टारगेट सेट किया. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया है.
खिलाड़ी एशियन गेम्स में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है. जिसका पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम महज दो बॉल ही खेल सकी. इसके बाद बारिश के चलते मैच को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. इस तरह मुकाबले को रद्द कर घोषित किया गया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 5 चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली. जबकि शेफाली वर्मा ने टीम के लिए सलामी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 39 गेंद में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही शेफाली ने इतिहास रच दिया है. खिलाड़ी एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी है. मलेशिया के लिए अहिराह इज़्ज़ती इस्माइल और मास एलिसा ने 1-1 सफलता अपने नाम की.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम महज दो गेंद ही खेल पायी. इसके बाद जारी बारिश के दौर के चलते खेल को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. और मुकाबले को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही एशियन गेम्स की सेमिफाइनल में भारतीय टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमिफाइनल मुकाबला 24 सितंबर को खेला जायेगा.