Maharashtra Politics: NCP के अजित पवार और शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, राकांपा में आज होगा साफ कौन है किसके साथ

Maharashtra Politics: NCP के अजित पवार और शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, राकांपा में आज होगा साफ कौन है किसके साथ

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में फूट के बाद आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुट शरद पवार एवं अजित पवार आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे, जिसके चलते दोनों ने अपने-अपने खेमे की बैठकें बुलाई है. इस बैठकों को देखकर ही आज पता लगेगा कि किस गुट के साथ कितने विधायक और नेता है.

हालही में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी के 53 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया था. जिस पर शरद पवार गुट काफी ज्यादा आशंकित था इसलिए खुद शरद पवार ने अपने गुट के विधायको को फोन किया. और बैठक में आमंत्रित किया. जिसके चलते नेताओं का अलग-अलग गुटों की बैठक के लिए पहुंचना जारी हो गया है.

गौरतलब है कि हालही एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ थी, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. यह नेता एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले की मौजूदगी से खफा थे. जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया था.