नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ईथा को लेकर फैंस को इंतजार है. एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म पर काम कर रही है. जो कि मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है. लेकिन अब इसकी शूटिंग को रोक दिया गया है. जिसको लेकर मिड डे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है.
पिछले हफ्ते डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को शूटिंग रोकनी पड़ी. क्योंकि शूटिंग के दौरान श्रद्धा के बाएं पैर की एक उंगली में फ्रैक्चर हो गया. लावणी डांस के एक सीन के दौरान उनको ये चोट लगी इसके बाद शूटिंग को रोका गया है.
चोट ठीक होने के बाद होगी शूटिंगः
सूत्रों के मुताबिक टीम ने मुंबई के मड आइलैंड में सेट बनाकर क्लोज-अप और इमोशनल सीन की शूटिंग शुरू की थी लेकिन शूटिंग के दौरान श्रद्धा का दर्द बढ़ गया, इसलिए शूटिंग फिर रोकनी पड़ी. अब टीम उनके पूरी तरह ठीक होने का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही शूटिंग आगे की जाएगी.
वहीं अगर बात करें फिल्म की तो फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है. और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है