अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश, हम 41 साल बाद एक बार फिर अंतरिक्ष में आ गए

अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश, हम 41 साल बाद एक बार फिर अंतरिक्ष में आ गए

नई दिल्लीः Axiom-4 मिशन लॉन्च हो गया है. इसके बाद अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरूआत है. आपका सीना गर्व से चौड़ा होना चाहिए. आप सभी इस यात्रा का हिस्सा हैं. ये एक अद्भुत सफर है. 

मेरे प्यारे देशवासियों...क्या सफर है. हम 41 साल बाद एक बार फिर अंतरिक्ष में आ गए. 7.5 किमी/सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे. जय हिंद, जय भारत. अंतरिक्ष में मेरी उड़ाने,भारतवर्ष की उड़ान है. मेरे कंधों पर तिरंगा बताता है मैं आप सबके साथ. 

शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन लॉन्च हो गया है. फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से मिशन की लॉन्चिंग हुई. 6 बार रुकावटों के बाद आखिर शुभांशु ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी है. इस मिशन में भारत के साथ हंगरी और पोलैंड भी शामिल है. हालांकि इससे पहले इस मिशन की लॉन्चिंग कई बार टाली जा चुकी है. 29 मई के बाद 8, 10,11,19 और 22 जून को मिशन टल चुका है. लंबे समय बाद कोई भारतीय ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी है. इससे पहले राकेश शर्मा भारतीय अंतरिक्ष यात्री के तौर पर नाम कमा चुके है.